ETV Bharat / bharat

वीरान पड़े बारामूला के मंदिर तो आगे आए मुस्लिम और सिख

जहां पूरे भारत में सांप्रदायिकता फैल रही है, हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के दुश्मन बन रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में मौजूद मंदिरों की सुरक्षा मुस्लिम समाज द्वारा की जा रही है.

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:50 PM IST

मंदिरों की सुरक्षा कर रहे हैं मुसलमान
मंदिरों की सुरक्षा कर रहे हैं मुसलमान

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हिंदू, मुस्लिम और सिख हमेशा साथ रहे हैं और हमेशा ही भाईचारे की मिसाल कायम की, लेकिन 1990 के दशक में कश्मीर घाटी में पैदा हुई प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण यहां कानून व्यवस्था बिगड़ गई.

इस कारण कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा, जिसके बाद वहां मौजूद हिंदू धार्मिक स्थल रखरखाव के अभाव में वीरान हो गए. इस बीच घाटी के अधिकतर इलाकों से ऐसी मिसालें सामने आती रहीं हैं, जहां राज्य के बहुसंख्यक समाज के लोगों ने धार्मिक स्थलों की न केवल सुरक्षा की, बल्कि उन्हें हर तरह के नुकसान से बचाया.

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में अभी भी ऐसे कई मंदिर हैं, जहां इन मंदिरों की सुरक्षा यहां रहने वाले मुस्लिम और सिख एक साथ करते हैं.

हजारों साल पुराने शिवलिंग अभी भी बारामूला शहर के कनाली बाग और खानपुरा में मौजूद हैं, जो यहां के मुसलमानों द्वारा संरक्षित हैं.

कनाली बाग में एक 11 फुट लंबे मंदिर में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पहरा दिया जाता है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मुस्लिम और सिख इलाके में रहते हैं और सदियों से मंदिर की देखभाल कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें - महबूबा मुफ्ती के बयान से खफा बीजेपी ने पीडीपी ऑफिस पर फहराया तिरंगा

एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि जहां पूरे भारत में सांप्रदायिकता फैल रही है और हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के दुश्मन बन रहे हैं, कश्मीर घाटी एकमात्र ऐसी जगह है, जहां बहुसंख्यक लोग अलंपसंख्यकों के साथ रहते हैं और एक दूसरे का ख्याल रखते हैं.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आंकड़ों के अनुसार, जम्मू -कश्मीर में लगभग 4000 के लगभग मंदिर हैं, जिनमें से 1100 कश्मीर में हैं और इनमें से कई मंदिर जर्जर हाल में हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हिंदू, मुस्लिम और सिख हमेशा साथ रहे हैं और हमेशा ही भाईचारे की मिसाल कायम की, लेकिन 1990 के दशक में कश्मीर घाटी में पैदा हुई प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण यहां कानून व्यवस्था बिगड़ गई.

इस कारण कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा, जिसके बाद वहां मौजूद हिंदू धार्मिक स्थल रखरखाव के अभाव में वीरान हो गए. इस बीच घाटी के अधिकतर इलाकों से ऐसी मिसालें सामने आती रहीं हैं, जहां राज्य के बहुसंख्यक समाज के लोगों ने धार्मिक स्थलों की न केवल सुरक्षा की, बल्कि उन्हें हर तरह के नुकसान से बचाया.

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में अभी भी ऐसे कई मंदिर हैं, जहां इन मंदिरों की सुरक्षा यहां रहने वाले मुस्लिम और सिख एक साथ करते हैं.

हजारों साल पुराने शिवलिंग अभी भी बारामूला शहर के कनाली बाग और खानपुरा में मौजूद हैं, जो यहां के मुसलमानों द्वारा संरक्षित हैं.

कनाली बाग में एक 11 फुट लंबे मंदिर में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पहरा दिया जाता है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मुस्लिम और सिख इलाके में रहते हैं और सदियों से मंदिर की देखभाल कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें - महबूबा मुफ्ती के बयान से खफा बीजेपी ने पीडीपी ऑफिस पर फहराया तिरंगा

एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि जहां पूरे भारत में सांप्रदायिकता फैल रही है और हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के दुश्मन बन रहे हैं, कश्मीर घाटी एकमात्र ऐसी जगह है, जहां बहुसंख्यक लोग अलंपसंख्यकों के साथ रहते हैं और एक दूसरे का ख्याल रखते हैं.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आंकड़ों के अनुसार, जम्मू -कश्मीर में लगभग 4000 के लगभग मंदिर हैं, जिनमें से 1100 कश्मीर में हैं और इनमें से कई मंदिर जर्जर हाल में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.