नई दिल्ली : लॉकडाउन के चलते दुनियाभर में लोग अपने घरों में बंद होने पर मजबूर हैं, जिसके चलते प्रकृति में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है. इस दौरान प्रकृति की मनोहारी सुंदरता सबका मन मोह रही है.
गौरतलब है कि देश के सभी राज्यों को लॉकडाउन किया गया है. इस क्रम में पंजाब भी शामिल है. हाल ही में जालंधर के लोगों को प्रकृति का एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला. दरअसल जालंधर के लांबा पिंड क्षेत्र से हिमालय पर्वत की श्रंखलाएं साफ दिखाई पड़ीं.
इसके साथ ही उद्योगों के बंद होने और गैर-जरूरी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के चलते प्रदूषण का स्तर भी गिरकर नीचे आ गया है. इस दौरान यहां मौसम बिल्कुल साफ हो गया है.
पढ़ें : लॉकडाउन में क्या करें और क्या न करें !
शुक्रवार की सुबह लोगों ने अपनी छतों पर चढ़कर हिमालय की चोटियों के खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे मे कैद कर लिया. लोग अपनी छतों पर चढ़कर इस नजारे का आनंद ले रहे थे.
दरअसल, 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इससे लोगों को तो तमाम दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन प्रकृति में सकारात्मक बदलाव भी नजर आ रहा है. यह दौर हमारे द्वारा प्रकृति को दिए घावों को भरने का है.