चेन्नई : महानगर के माधवराम इलाके में एक तेल गोदाम में भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर 30 गाड़ियां और 500 दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
गोदाम में आग कैसै लगी, इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अग्निशामक विभाग के अधिकारी आग बुझाने के लिए कड़ी मश्शकत कर रहे हैं.
अब तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
आग पर पूरी तरह से काबू से में अभी कम से कम दो घंटे का समय लगेगा.