ETV Bharat / bharat

कोरोना : जयशंकर ने अमेरिका और अन्य पांच देशों के समकक्षों के साथ की चर्चा - indian fm over corona virus

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पांच अन्य देशों के समकक्षों के साथ चर्चा की. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

jaishankar
जयशंकर
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:12 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, इजराइल और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों के साथ कोरोनावायरस पर 'सार्थक चर्चा' की है.

जयशंकर ने ट्वीट के माध्यम से उनकी अन्य समकक्षों के साथ हुई उनकी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीच हूई जिसमें उन्होंने. महामारी प्रतिक्रिया, आर्थिक सुधार और यात्रा मानदंडों पर चर्चा की.

जय शंकर ने ट्वीट करते हुए कि लिखा कोरोना वारस चुनौती का जवाब देने पर एक व्यापक आधारित आभासी बैठक . साथ ही उन्होंने अपने सभी समकक्षों के ट्विटर अकाउंट का जिक्र करते हुए जयशंकर ने पोस्ट में कहा, एफएमएस @SecPompeo, @MarisePayne, @Israel_katz, @moteging, @ernestofaraujo और कांग क्यूंग-व्हा के साथ सार्थक चर्चा .

पढ़ें-दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है भारत की स्थिति

उन्होंने एक बाद के पोस्ट में कहा कि बातचीत में महामारी प्रतिक्रिया, वैश्विक स्वास्थ्य प्रबंधन, चिकित्सा सहयोग, आर्थिक सुधार और यात्रा मानदंड शामिल थे. वे इसे आगे भी जारी रखने के लिए तत्पर हैं .

चीन के वुहान में पहली बार उभरे कोरोना वायरस ने विश्व स्तर पर 282,000 से अधिक लोगों की जान ली है.41 लाख से अधिक लोग इसे संक्रंमित हैं.

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, इजराइल और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों के साथ कोरोनावायरस पर 'सार्थक चर्चा' की है.

जयशंकर ने ट्वीट के माध्यम से उनकी अन्य समकक्षों के साथ हुई उनकी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीच हूई जिसमें उन्होंने. महामारी प्रतिक्रिया, आर्थिक सुधार और यात्रा मानदंडों पर चर्चा की.

जय शंकर ने ट्वीट करते हुए कि लिखा कोरोना वारस चुनौती का जवाब देने पर एक व्यापक आधारित आभासी बैठक . साथ ही उन्होंने अपने सभी समकक्षों के ट्विटर अकाउंट का जिक्र करते हुए जयशंकर ने पोस्ट में कहा, एफएमएस @SecPompeo, @MarisePayne, @Israel_katz, @moteging, @ernestofaraujo और कांग क्यूंग-व्हा के साथ सार्थक चर्चा .

पढ़ें-दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है भारत की स्थिति

उन्होंने एक बाद के पोस्ट में कहा कि बातचीत में महामारी प्रतिक्रिया, वैश्विक स्वास्थ्य प्रबंधन, चिकित्सा सहयोग, आर्थिक सुधार और यात्रा मानदंड शामिल थे. वे इसे आगे भी जारी रखने के लिए तत्पर हैं .

चीन के वुहान में पहली बार उभरे कोरोना वायरस ने विश्व स्तर पर 282,000 से अधिक लोगों की जान ली है.41 लाख से अधिक लोग इसे संक्रंमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.