ETV Bharat / bharat

सावधान! भारी बारिश करेगी परेशान, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान - बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त

बंगाल की खाड़ी में पिछले दिनों बने कम दबाव क्षेत्र से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले चार दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक कई राज्यों में 20 से 23 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका हैं, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

भारी बारिश की आशंका
भारी बारिश की आशंका
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 3:57 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सहित दक्षिण भारत के अन्य राज्य में इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती बनी हुई है. मध्य बंगाल में आए चक्रवात के कारण देश के कई राज्यों में 20 से 23 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका हैं, जिसके कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं 24 अक्टूबर को बारिश कम होने की संभावना है.

कर्नाटक में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. कर्नाटक के कई जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रभाग के निदेशक सी.एस. पाटिल ने कहा कि दक्षिणी अंतर्देशीय और तटीय क्षेत्रों में केवल कुछ स्थानों पर बारिश हुई. कर्नाटक के रायचूर जिले में सात सेमी, चिंतामणि में चार और शिवहट्टी में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई है. 22 से 24 अक्टूबर तक शिमोगा, धारवाड़, हावेरी, गडग, ​​बगलकोट, रायचूर, दावणगेरे, बेल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

वहीं स्थिती का जायज लेने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा बाढ़ प्रभावित जिलों (रायचूर, बेलगाम, कलबुर्गी, विजयपुर और बीदर ) पहुंच है और हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.

कर्नाटक में भारी बारिश.

पढ़ें - तेलंगाना-कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति, केसीआर ने की समीक्षा

बेंगलुरु में हुई भारी बारिश के कारण सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं. वहीं पार्किंग स्लॉट में कई वाहन पानी में तैरते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, शांतिनगर, जयनगर, कोरमंगला, मैजेस्टिक, गांधीनगर, यशवंतपुर और भद्रप्पा लेआउट सड़कें जलमग्न हो गई हैं.

देश के अन्य राज्यों में भारी बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिमी बंगाल और सिक्किम, झारखंड , मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र, गुजरात में जिन हिस्सों में अभी भी दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय है, उसके अगले दो-तीन दिन में वहां से हटने के लिए सही वातावरण तैयार हो रहा है.

कर्नाटक में भारी बारिश.

गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस साल देरी से लौट रहा है.

मौसम विभाग ने, 20 अक्टूबर को बताया था कि सुबह बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना. अगले 48 घंटे में इसके और गहरे होने और शुरुआत में उत्तर-पश्चिम में बढ़ने और अगले तीन दिन में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है.

विभाग के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिन में बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने कहा, इसके बाद यह ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्र की ओर बढ़ेगा जिससे उत्तरी-पूर्वी भारत मं 22-24 अक्टूबर तक मूसलाधार वर्षा का अनुमान है.

कम दबाव के क्षेत्र के कारण दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में बारिश होने की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं 22 अक्टूबर को बेहद भारी बारिश (115.6-204.4 मिली मीटर प्रति दिन) होने का अनुमान है. नगालैंड, मणपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 23 अक्टूबर को जबकि असम और मेघालय में 24 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.

हैदराबाद : तेलंगाना सहित दक्षिण भारत के अन्य राज्य में इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती बनी हुई है. मध्य बंगाल में आए चक्रवात के कारण देश के कई राज्यों में 20 से 23 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका हैं, जिसके कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं 24 अक्टूबर को बारिश कम होने की संभावना है.

कर्नाटक में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. कर्नाटक के कई जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रभाग के निदेशक सी.एस. पाटिल ने कहा कि दक्षिणी अंतर्देशीय और तटीय क्षेत्रों में केवल कुछ स्थानों पर बारिश हुई. कर्नाटक के रायचूर जिले में सात सेमी, चिंतामणि में चार और शिवहट्टी में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई है. 22 से 24 अक्टूबर तक शिमोगा, धारवाड़, हावेरी, गडग, ​​बगलकोट, रायचूर, दावणगेरे, बेल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

वहीं स्थिती का जायज लेने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा बाढ़ प्रभावित जिलों (रायचूर, बेलगाम, कलबुर्गी, विजयपुर और बीदर ) पहुंच है और हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.

कर्नाटक में भारी बारिश.

पढ़ें - तेलंगाना-कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति, केसीआर ने की समीक्षा

बेंगलुरु में हुई भारी बारिश के कारण सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं. वहीं पार्किंग स्लॉट में कई वाहन पानी में तैरते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, शांतिनगर, जयनगर, कोरमंगला, मैजेस्टिक, गांधीनगर, यशवंतपुर और भद्रप्पा लेआउट सड़कें जलमग्न हो गई हैं.

देश के अन्य राज्यों में भारी बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिमी बंगाल और सिक्किम, झारखंड , मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र, गुजरात में जिन हिस्सों में अभी भी दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय है, उसके अगले दो-तीन दिन में वहां से हटने के लिए सही वातावरण तैयार हो रहा है.

कर्नाटक में भारी बारिश.

गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस साल देरी से लौट रहा है.

मौसम विभाग ने, 20 अक्टूबर को बताया था कि सुबह बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना. अगले 48 घंटे में इसके और गहरे होने और शुरुआत में उत्तर-पश्चिम में बढ़ने और अगले तीन दिन में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है.

विभाग के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिन में बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने कहा, इसके बाद यह ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्र की ओर बढ़ेगा जिससे उत्तरी-पूर्वी भारत मं 22-24 अक्टूबर तक मूसलाधार वर्षा का अनुमान है.

कम दबाव के क्षेत्र के कारण दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में बारिश होने की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं 22 अक्टूबर को बेहद भारी बारिश (115.6-204.4 मिली मीटर प्रति दिन) होने का अनुमान है. नगालैंड, मणपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 23 अक्टूबर को जबकि असम और मेघालय में 24 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.