ETV Bharat / bharat

LIVE : निर्भया के चारों दोषियों की फांसी- पीएम बोले, न्याय की जीत हुई - nirbhaya gets justice

nirbhaya case
निर्भया के दोषियों को तिहाड़ में फांसी
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 3:34 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 11:52 AM IST

11:50 March 20

पीएम मोदी ने निर्भया मामले पर बोले, न्याय की जीत हुई है.

पीएम मोदी ने निर्भया मामले पर बोले, न्याय की जीत हुई है. 

10:39 March 20

तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने बताया कि फांसी से पहले मुकेश और विनय ने रात का भोजन किया और अक्षय ने केवल चाय पी. विनय थोड़ा रोया बाकी अपराधी शांत थे.अदालत के आदेशों पर उन्हें लगातार अपडेट किया गया. उन्होंने कहा कि  यदि उनके परिवार दावा करते हैं कि यह उनके शव को सौंप दिया जाएगा नहीं तो उनका अंतिम संस्कार करना हमारा कर्तव्य है

08:36 March 20

निर्भया : दोषियों के शव पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाए गए

डीडीयू अस्पताल शवों के ले जाया गया शव

निर्भया मामले के चारों दोषियों के शव पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाए गए. चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दी गई.

अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टरों का एक पैनल दिन में अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करेगा.

चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 23 वर्षीय फिजियोथेरैपी की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था और शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे उन्हें फांसी दी गई.

08:27 March 20

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि निर्भया को न्याय पाने के लिए सात वर्ष का समय लग गया. आज, हमें एक प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि इसी तरह की घटना फिर से नहीं हो. हमने देखा है कि हाल ही में दोषियों ने कानून में हेरफेर कैसे किया. हमारे सिस्टम में बहुत सारी खामियां हैं, हमें सिस्टम में सुधार करने की आवश्यकता है.

08:20 March 20

चित्रा

भाजपा नेता चित्रा बाघ ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद कहा है कि कि निर्भया पिता ने इस मामले में, जो संघर्ष किया है, उसे पूरे देश ने देखा है. यह एक दर्द भरे इंतिजार का अंत था.  

07:04 March 20

शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया

डीडीए अस्पताल में निर्भया मामले के चारों दोषियों के शवों का पोस्टमार्टम होगा. तिहाड़ प्रशासन ने फांसी के बाद डीडीए अस्पताल से पोस्टमार्टम की तैयारी रखने की बात पहले ही कह रखी है.

06:46 March 20

रेखा शर्मा ने जताई खुशी, कहा- पहले हो सकती थी सजा

निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद रेखा शर्मा की प्रतिक्रिया

साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली में देश के लोगों की भरोसा एक बार फिर से कायम हुआ है. उन्होंने कहा कि आज एक उदाहरण आज सेट किया गया है लेकिन यह पहले किया जा सकता था.

रेखा शर्मा ने कहा, अब लोगों को पता है कि उन्हें सजा दी जाएगी, आप तारीख बढ़ा सकते हैं लेकिन आपको सजा जरूर मिलेगी.

06:44 March 20

तिहाड़ जेल के बाहर बांटी गई मिठाईयां

nirbhaya justice
महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भवन व अन्य लोगों ने जताई खुशी

साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भवन सहित कई अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की. लोग तिहाड़ जेल के बाहर मिठाई बांटते दिखे.

06:37 March 20

निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद जश्न का माहौल

निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद जश्न का माहौल

06:21 March 20

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जताई खुशी

ईटीवी भारत से बात करतीं स्वाति मालीवाल

यह एक ऐतिहासिक दिन है, निर्भया को 7 साल के बाद न्याय मिला, उसकी आत्मा को आज शांति मिली होगी. उन्होंने कहा, देश ने बलात्कारियों को एक कड़ा संदेश दिया है कि अगर आपने यह अपराध किया तो आपको फांसी दी जाएगी.

06:12 March 20

तिहाड़ जेल में मेडिकल ऑफिसर ने चारों दोषियों को मृत घोषित किया

06:03 March 20

निर्भया केस के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली में जश्न का माहौल, लोगों की प्रतिक्रियाएं

nirbhaya case
दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली में जश्न का माहौल

05:53 March 20

सुबह 6 बजे सभी दोषियों के शवों की जांच करेंगे डॉक्टर, मेडिकल रिपोर्ट होगी तैयार

05:32 March 20

निर्भया को मिला इंसाफ : फांसी पर लटकाए गए मुकेश, पवन, विनय, अक्षय

दोषियों की फांसी के बाद निर्भया की मां की प्रतिक्रिया

फांसी के बाद निर्भया की मां ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि बेटों को सिखाना है, बेटियों को सिखाना है, चारों दोषियों की फांसी के बाद लोग अपने आप अपने बच्चों को सीख देना शुरू करेंगे.

05:25 March 20

फांसी के तख्ते पर खड़े किए गए चारों दोषी, गले में डाला गया फंदा

05:22 March 20

फांसी से पहले चारों दोषियों के चेहरे पर पहनाया गया काला कपड़ा, बांधे गए हाथ

तिहाड़ जेल में अधिकारियों की मौजूदगी में फांसी से पहले चारों दोषियों के चेहरे पर काला कपड़ा पहनाया गया. सभी दोषियों के हाथ पीछे बांध दिए गए हैं. 

05:12 March 20

फांसी दिए जाने के पहले तिहाड़ पहुंचे मजिस्ट्रेट

05:06 March 20

फांसी से पहले निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के बाद इस मामले में गवाह बने शख्स की प्रतिक्रिया

निर्भया केस में गवाह बने शख्स की प्रतिक्रिया

05:00 March 20

5.30 बजे फंदे पर लटकाए जाएंगे दरिंदे, प्रक्रियाएं जारी

तिहाड़ जेल के बाहर से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

04:42 March 20

फांसी से पहले तिहाड़ के भीतर अन्य सभी गतिविधियों पर रोक

नई दिल्ली से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

सभी चार दोषियों की चिकित्सा जांच पूरी हो गई, सभी फिट और ठीक हैं. फांसी की प्रक्रिया पूरी होने तक तिहाड़ जेल को पूरी तरह बंद किया गया.

04:35 March 20

दोषियों को उठाया गया, सभी लोगों को ऑफर की गई चाय, तिहाड़ के बाहर कड़ी सुरक्षा

nirbhaya case
तिहाड़ के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

04:15 March 20

तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार चार दोषियों को एक साथ दी जाएगी फांसी

तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार चार दोषियों को एक साथ दी जाएगी फांसी. फांसी कोठी का किया गया मुआयना

04:09 March 20

निर्भया केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतिम याचिका खारिज, फांसी के इंतजार में तिहाड़ जेल के बाहर जुटे लोग

04:00 March 20

पवन जल्लाद और तिहाड़ जेल अधिकारियों की बैठक

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक निर्भया केस में फांसी देने के लिए पवन जल्लाद जाग गया है और तिहाड़ जेल अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है.

गौरतलब है कि साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के चार दोषियों को तड़के 5:30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी.

03:52 March 20

अक्षय के परिवार को मिलने की इजाजत नहीं दी गई

अक्षय के परिवार को मिलने की इजाजत नहीं दी गई, तिहाड़ प्रशासन नियमों का दिया हवाला. इस संबंध में कोर्ट में दोषियों के वकील एपी सिंह की अपील पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जेल रूल में इस बात की अनुमति नहीं है. यह दोनों पक्षों के लिए पीड़ा देने वाला है. 

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को परिजनों से मिलने देने के संबंध में कोई आदेश पारित करने से इनकार करते हुए कहा कि कोर्ट इस मामले को तुषार मेहता के ऊपर छोड़ती है.

03:51 March 20

याचिका खारिज होने के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह

याचिका खारिज होने के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि फांसी लटकाने के पहले दोषी को अंतिम बार उसकी मां से नहीं मिलने दिया गया.

03:41 March 20

निर्भया केस में चारों दोषियों की फांसी तय, माता-पिता ने खुशी जाहिर की

दोषियों की फांसी का रास्ता साफ होने पर निर्भया की मां की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा कि हमारी बेटी अब नहीं लौटेगी. हमने यह लड़ाई शुरू की थी वह हमें छोड़ कर चली गई, यह संघर्ष उसके लिए था लेकिन हम भविष्य में अपनी बेटियों के लिए इस लड़ाई को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं सर्वोच्च न्यायालय से लौटी, मैंने अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाया और कहा कि आज तुम्हें न्याय मिला. 

03:33 March 20

निर्भया केस LIVE तिहाड़ में निर्भया के चारों दोषियों की फांसी

नई दिल्ली : 20 मार्च की देर रात को इंसाफ की एक नई इबारत लिखी गई, जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया केस के दोषियों की फांसी टालने की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद चारों को तड़के 5.30 बजे फांसी दिए जाने का रास्ता साफ हो गया.

निर्भया केस में दोषियों की याचिका खारिज होने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि वह राष्ट्रपति, न्यायपालिका और देश की जनता का आभार जताती हैं. उन्होंने खुशी जताई कि उनकी बेटी को इंसाफ मिला. निर्भया की मां ने कहा कि आज का सूरज देश की बेटियों के नाम है.

11:50 March 20

पीएम मोदी ने निर्भया मामले पर बोले, न्याय की जीत हुई है.

पीएम मोदी ने निर्भया मामले पर बोले, न्याय की जीत हुई है. 

10:39 March 20

तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने बताया कि फांसी से पहले मुकेश और विनय ने रात का भोजन किया और अक्षय ने केवल चाय पी. विनय थोड़ा रोया बाकी अपराधी शांत थे.अदालत के आदेशों पर उन्हें लगातार अपडेट किया गया. उन्होंने कहा कि  यदि उनके परिवार दावा करते हैं कि यह उनके शव को सौंप दिया जाएगा नहीं तो उनका अंतिम संस्कार करना हमारा कर्तव्य है

08:36 March 20

निर्भया : दोषियों के शव पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाए गए

डीडीयू अस्पताल शवों के ले जाया गया शव

निर्भया मामले के चारों दोषियों के शव पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाए गए. चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दी गई.

अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टरों का एक पैनल दिन में अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करेगा.

चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 23 वर्षीय फिजियोथेरैपी की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था और शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे उन्हें फांसी दी गई.

08:27 March 20

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि निर्भया को न्याय पाने के लिए सात वर्ष का समय लग गया. आज, हमें एक प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि इसी तरह की घटना फिर से नहीं हो. हमने देखा है कि हाल ही में दोषियों ने कानून में हेरफेर कैसे किया. हमारे सिस्टम में बहुत सारी खामियां हैं, हमें सिस्टम में सुधार करने की आवश्यकता है.

08:20 March 20

चित्रा

भाजपा नेता चित्रा बाघ ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद कहा है कि कि निर्भया पिता ने इस मामले में, जो संघर्ष किया है, उसे पूरे देश ने देखा है. यह एक दर्द भरे इंतिजार का अंत था.  

07:04 March 20

शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया

डीडीए अस्पताल में निर्भया मामले के चारों दोषियों के शवों का पोस्टमार्टम होगा. तिहाड़ प्रशासन ने फांसी के बाद डीडीए अस्पताल से पोस्टमार्टम की तैयारी रखने की बात पहले ही कह रखी है.

06:46 March 20

रेखा शर्मा ने जताई खुशी, कहा- पहले हो सकती थी सजा

निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद रेखा शर्मा की प्रतिक्रिया

साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली में देश के लोगों की भरोसा एक बार फिर से कायम हुआ है. उन्होंने कहा कि आज एक उदाहरण आज सेट किया गया है लेकिन यह पहले किया जा सकता था.

रेखा शर्मा ने कहा, अब लोगों को पता है कि उन्हें सजा दी जाएगी, आप तारीख बढ़ा सकते हैं लेकिन आपको सजा जरूर मिलेगी.

06:44 March 20

तिहाड़ जेल के बाहर बांटी गई मिठाईयां

nirbhaya justice
महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भवन व अन्य लोगों ने जताई खुशी

साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भवन सहित कई अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की. लोग तिहाड़ जेल के बाहर मिठाई बांटते दिखे.

06:37 March 20

निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद जश्न का माहौल

निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद जश्न का माहौल

06:21 March 20

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जताई खुशी

ईटीवी भारत से बात करतीं स्वाति मालीवाल

यह एक ऐतिहासिक दिन है, निर्भया को 7 साल के बाद न्याय मिला, उसकी आत्मा को आज शांति मिली होगी. उन्होंने कहा, देश ने बलात्कारियों को एक कड़ा संदेश दिया है कि अगर आपने यह अपराध किया तो आपको फांसी दी जाएगी.

06:12 March 20

तिहाड़ जेल में मेडिकल ऑफिसर ने चारों दोषियों को मृत घोषित किया

06:03 March 20

निर्भया केस के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली में जश्न का माहौल, लोगों की प्रतिक्रियाएं

nirbhaya case
दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली में जश्न का माहौल

05:53 March 20

सुबह 6 बजे सभी दोषियों के शवों की जांच करेंगे डॉक्टर, मेडिकल रिपोर्ट होगी तैयार

05:32 March 20

निर्भया को मिला इंसाफ : फांसी पर लटकाए गए मुकेश, पवन, विनय, अक्षय

दोषियों की फांसी के बाद निर्भया की मां की प्रतिक्रिया

फांसी के बाद निर्भया की मां ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि बेटों को सिखाना है, बेटियों को सिखाना है, चारों दोषियों की फांसी के बाद लोग अपने आप अपने बच्चों को सीख देना शुरू करेंगे.

05:25 March 20

फांसी के तख्ते पर खड़े किए गए चारों दोषी, गले में डाला गया फंदा

05:22 March 20

फांसी से पहले चारों दोषियों के चेहरे पर पहनाया गया काला कपड़ा, बांधे गए हाथ

तिहाड़ जेल में अधिकारियों की मौजूदगी में फांसी से पहले चारों दोषियों के चेहरे पर काला कपड़ा पहनाया गया. सभी दोषियों के हाथ पीछे बांध दिए गए हैं. 

05:12 March 20

फांसी दिए जाने के पहले तिहाड़ पहुंचे मजिस्ट्रेट

05:06 March 20

फांसी से पहले निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के बाद इस मामले में गवाह बने शख्स की प्रतिक्रिया

निर्भया केस में गवाह बने शख्स की प्रतिक्रिया

05:00 March 20

5.30 बजे फंदे पर लटकाए जाएंगे दरिंदे, प्रक्रियाएं जारी

तिहाड़ जेल के बाहर से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

04:42 March 20

फांसी से पहले तिहाड़ के भीतर अन्य सभी गतिविधियों पर रोक

नई दिल्ली से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

सभी चार दोषियों की चिकित्सा जांच पूरी हो गई, सभी फिट और ठीक हैं. फांसी की प्रक्रिया पूरी होने तक तिहाड़ जेल को पूरी तरह बंद किया गया.

04:35 March 20

दोषियों को उठाया गया, सभी लोगों को ऑफर की गई चाय, तिहाड़ के बाहर कड़ी सुरक्षा

nirbhaya case
तिहाड़ के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

04:15 March 20

तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार चार दोषियों को एक साथ दी जाएगी फांसी

तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार चार दोषियों को एक साथ दी जाएगी फांसी. फांसी कोठी का किया गया मुआयना

04:09 March 20

निर्भया केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतिम याचिका खारिज, फांसी के इंतजार में तिहाड़ जेल के बाहर जुटे लोग

04:00 March 20

पवन जल्लाद और तिहाड़ जेल अधिकारियों की बैठक

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक निर्भया केस में फांसी देने के लिए पवन जल्लाद जाग गया है और तिहाड़ जेल अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है.

गौरतलब है कि साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के चार दोषियों को तड़के 5:30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी.

03:52 March 20

अक्षय के परिवार को मिलने की इजाजत नहीं दी गई

अक्षय के परिवार को मिलने की इजाजत नहीं दी गई, तिहाड़ प्रशासन नियमों का दिया हवाला. इस संबंध में कोर्ट में दोषियों के वकील एपी सिंह की अपील पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जेल रूल में इस बात की अनुमति नहीं है. यह दोनों पक्षों के लिए पीड़ा देने वाला है. 

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को परिजनों से मिलने देने के संबंध में कोई आदेश पारित करने से इनकार करते हुए कहा कि कोर्ट इस मामले को तुषार मेहता के ऊपर छोड़ती है.

03:51 March 20

याचिका खारिज होने के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह

याचिका खारिज होने के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि फांसी लटकाने के पहले दोषी को अंतिम बार उसकी मां से नहीं मिलने दिया गया.

03:41 March 20

निर्भया केस में चारों दोषियों की फांसी तय, माता-पिता ने खुशी जाहिर की

दोषियों की फांसी का रास्ता साफ होने पर निर्भया की मां की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा कि हमारी बेटी अब नहीं लौटेगी. हमने यह लड़ाई शुरू की थी वह हमें छोड़ कर चली गई, यह संघर्ष उसके लिए था लेकिन हम भविष्य में अपनी बेटियों के लिए इस लड़ाई को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं सर्वोच्च न्यायालय से लौटी, मैंने अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाया और कहा कि आज तुम्हें न्याय मिला. 

03:33 March 20

निर्भया केस LIVE तिहाड़ में निर्भया के चारों दोषियों की फांसी

नई दिल्ली : 20 मार्च की देर रात को इंसाफ की एक नई इबारत लिखी गई, जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया केस के दोषियों की फांसी टालने की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद चारों को तड़के 5.30 बजे फांसी दिए जाने का रास्ता साफ हो गया.

निर्भया केस में दोषियों की याचिका खारिज होने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि वह राष्ट्रपति, न्यायपालिका और देश की जनता का आभार जताती हैं. उन्होंने खुशी जताई कि उनकी बेटी को इंसाफ मिला. निर्भया की मां ने कहा कि आज का सूरज देश की बेटियों के नाम है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.