अयोध्या :भगवान राम की नगरी अयोध्या में सरयू नदी के पावन तट के किनारे प्रसिद्ध सिद्धपीठ लक्ष्मण किला परिसर में 6 अक्टूबर से बॉलीवुड कलाकार की रामलीला शुरू होने वाली है. रामलीला का भूमि पूजन 14 सितंबर को योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक करेंगे.
अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) ने इस बारे में जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि लीला स्थल लक्ष्मण किला सरयू नदी के किनारे भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा रजा मुराद सहित कई और बॉलीवुड कलाकार भी भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा मेरे लिए सौभाग्य की बात
इस बार रामलीला में माता सीता की भूमिका का रोल जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री करती नजर आएंगी. भाग्यश्री अयोध्या की रामलीला में माता सीता का रोल पाकर खुशी है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है उन्होंने आगे कहा कि वह अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन कर अपने किरदार को पूरी शिद्दत से निभाएंगी.
बॉलीवुड कलाकारों की रहेगी अहम भूमिका
आपको बता दें कि 14 सितंबर को बॉलीवुड के कलाकार रजा मुराद भी भूमि पूजन में पहुंचेंगे. इस बार के रामलीला के कलाकारों में कुछ बदलाव किया गया है. इनमें जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री माता सीता की भूमिका निभाएंगी. भोजपुरी के सुपरस्टार और बीजेपी के सीनियर नेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नजर आएंगे.
गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी के स्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नज़र आएंगे. शक्ति कपूर अहिरावण, बिंदु दारा सिंह, हनुमान रजा मुराद कुम्भकरण की भूमिका में नज़र आएंगे वहीं रावण का किरदार शहबाज खान अदा करेंगे.
मशहूर कॉमेडियन असरानी नारद मुनि के किरदार को निभाएंगे. मंदोदरी के किरदार में शीबा खान, कैकेयी के किरदार में अमिता नांगिया, भरत के किरदार में कैप्टन राज माथुर, बाली के किरदार में राकेश बेदी और विभीषण के किरदार में अवतार गिल नजर आएंगे.
रामलीला कमेटी में अयोध्या की रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल और वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, अजय बजाज, आशीष अग्रवाल, अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा, अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल, संदीप गोयल, अजय बजाज, अजीत कटारिया, दिनेश डागर और अक्षय गोयल शामिल मौजूद है.
इसे भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी पूजा: आयोजन को नहीं मिली अनुमति, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका