ETV Bharat / bharat

Agnipath protests in haryana : हरियाणा के युवाओं का दिल्ली कूच का ऐलान, तीन जिलों में धारा 144 और इंटरनेट सेवा बंद - Agnipath protests in haryana

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का रोष (Agnipath Scheme Protest) जारी है. हरियाणा में भी कई जगह प्रदर्शनकारी हिंसक हो (agnipath scheme protest in haryana) गए हैं. भारी विरोध को देखते हुए हरियाणा के तीन जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं इंटरनेट और एसएमएस सेवा 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

Agnipath protests in haryana
Agnipath protests in haryana
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 5:49 PM IST

फरीदाबाद: देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest) जारी है. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो (agnipath scheme protest in haryana) रहा है और युवाओं में रोष थम नहीं रहा है. गुरुवार को शुरू हुआ रोष प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है. प्रदेश के कई जिलों में युवा सड़कों पर उतरकर रोष मार्च निकाल रहे हैं. कुछ जिलों में प्रदर्शनकारी युवा हिंसक प्रदर्शन पर भी उतर आए हैं. जिसके बाद पुलिस को भी सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को पलवल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायर भी करना पड़ा. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद पलवल और बल्लभगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. गुरुवार के बाद आज भी प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन (Agnipath protests in haryana) हो रहा है.

गुरुवार को हरियाणा में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पलवल, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ जिले में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए इन जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवा 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. पलवल में हुए सबसे ज्यादा बवाल को देखते हुए प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद लोगों को घर से ना निकलने की हिदायत दी है. वहीं दुकानदारों से भी कहा है कि रात 10 बजे के बाद वो अपनी दुकान बंद कर दें. दिल्ली, गुरुग्राम, पलवल और गाजियाबाद को जोड़ने वाले केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भारी पुलिस का पहरा है.

बल्लभगढ़ में पुलिस पर पथराव- शुक्रवार को बल्लभगढ़ के युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन (youth protest in Ballabhgarh) किया. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस बीच युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज (police lathichage on protesters) किया.

बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव

हिसार में प्रदर्शनकारियों का दिल्ली कूच का ऐलान- अग्निपथ योजना का विरोध (agnipath scheme protest) हिसार में भी हो रहा है. यहां युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन (youth protest in hisar) किया. युवाओं ने महाबीर स्टेडियम से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. अहतियातन पुलिस ने वज्र वाहन, वाटर कैनन को भी तैनात किया हुआ था. छात्रों ने शनिवार को हिसार से दिल्ली कूच का ऐलान किया है. बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर छात्र हिसार के महावीर स्टेडियम से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

हिसार के युवाओं ने शनिवार को दिल्ली कूच का किया ऐलान

नारनौल में पुलिस लाठीचार्ज- महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल शहर में भी युवाओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 23 छात्रों को हिरासत में भी लिया है. नारनौल शहर में जगह-जगह युवा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

महेंद्रगढ़ में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भिवानी में भी विरोध प्रदर्शन- भिवानी में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया है (Youth Protest Against Agnipath In Bhiwani) है. अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर रोष मार्च निकाला और सड़क जाम कर दी. भिवानी जिले के तोशाम कस्बे के युवाओं ने कहा कि वो जल्द ही किसान आंदोलन की तर्ज पर एक बड़ा आंदोलन अग्निपथ योजना के खिलाफ करेंगे. सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में इस योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के प्रति काफी रोष है. युवाओं ने कहा कि इस योजना के तहत कोई भी युवा सेना में भर्ती नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि सरकार इस योजना को जल्द (Agnipath scheme protest) वापस ले.

भिवानी में युवाओं का प्रदर्शन

पानीपत में जीटी रोड पर प्रदर्शन- अग्निपथ योजना के खिलाफ पानीपत के सैकड़ों युवाओं ने शहर में जीटी रोड पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी जीटी रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इन युवाओं का कहना था कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के 4 साल बाद उनके पास क्या रास्ता बचेगा. इन युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी की अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो चक्का जाम करेंगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जबकि पलवल और बल्लभगढ़ में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अग्निपथ योजना से आहत होकर सेना की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी

फरीदाबाद: देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest) जारी है. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो (agnipath scheme protest in haryana) रहा है और युवाओं में रोष थम नहीं रहा है. गुरुवार को शुरू हुआ रोष प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है. प्रदेश के कई जिलों में युवा सड़कों पर उतरकर रोष मार्च निकाल रहे हैं. कुछ जिलों में प्रदर्शनकारी युवा हिंसक प्रदर्शन पर भी उतर आए हैं. जिसके बाद पुलिस को भी सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को पलवल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायर भी करना पड़ा. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद पलवल और बल्लभगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. गुरुवार के बाद आज भी प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन (Agnipath protests in haryana) हो रहा है.

गुरुवार को हरियाणा में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पलवल, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ जिले में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए इन जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवा 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. पलवल में हुए सबसे ज्यादा बवाल को देखते हुए प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद लोगों को घर से ना निकलने की हिदायत दी है. वहीं दुकानदारों से भी कहा है कि रात 10 बजे के बाद वो अपनी दुकान बंद कर दें. दिल्ली, गुरुग्राम, पलवल और गाजियाबाद को जोड़ने वाले केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भारी पुलिस का पहरा है.

बल्लभगढ़ में पुलिस पर पथराव- शुक्रवार को बल्लभगढ़ के युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन (youth protest in Ballabhgarh) किया. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस बीच युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज (police lathichage on protesters) किया.

बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव

हिसार में प्रदर्शनकारियों का दिल्ली कूच का ऐलान- अग्निपथ योजना का विरोध (agnipath scheme protest) हिसार में भी हो रहा है. यहां युवाओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन (youth protest in hisar) किया. युवाओं ने महाबीर स्टेडियम से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. अहतियातन पुलिस ने वज्र वाहन, वाटर कैनन को भी तैनात किया हुआ था. छात्रों ने शनिवार को हिसार से दिल्ली कूच का ऐलान किया है. बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर छात्र हिसार के महावीर स्टेडियम से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

हिसार के युवाओं ने शनिवार को दिल्ली कूच का किया ऐलान

नारनौल में पुलिस लाठीचार्ज- महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल शहर में भी युवाओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 23 छात्रों को हिरासत में भी लिया है. नारनौल शहर में जगह-जगह युवा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

महेंद्रगढ़ में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भिवानी में भी विरोध प्रदर्शन- भिवानी में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया है (Youth Protest Against Agnipath In Bhiwani) है. अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर रोष मार्च निकाला और सड़क जाम कर दी. भिवानी जिले के तोशाम कस्बे के युवाओं ने कहा कि वो जल्द ही किसान आंदोलन की तर्ज पर एक बड़ा आंदोलन अग्निपथ योजना के खिलाफ करेंगे. सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में इस योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के प्रति काफी रोष है. युवाओं ने कहा कि इस योजना के तहत कोई भी युवा सेना में भर्ती नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि सरकार इस योजना को जल्द (Agnipath scheme protest) वापस ले.

भिवानी में युवाओं का प्रदर्शन

पानीपत में जीटी रोड पर प्रदर्शन- अग्निपथ योजना के खिलाफ पानीपत के सैकड़ों युवाओं ने शहर में जीटी रोड पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी जीटी रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इन युवाओं का कहना था कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के 4 साल बाद उनके पास क्या रास्ता बचेगा. इन युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी की अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो चक्का जाम करेंगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जबकि पलवल और बल्लभगढ़ में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अग्निपथ योजना से आहत होकर सेना की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी

Last Updated : Jun 17, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.