ETV Bharat / bharat

Road Accident in Haryana: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 7 दोस्तों की मौत

हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. सिरसा के बाद हिसार से दर्दनाक सड़क हादसे में 7 युवकों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार शादी समारोह से लौट रहे युवकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दन तोड़ दिया. (Road Accident in Hisar)

7 youths died in a road accident in Hisar
हरियाणा में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 4:07 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. शादी से लौट रहे 7 युवकों से भारी गाड़ी गुरुवार रात को अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक को गंभीर रूप से घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया. गाड़ी मृतकों के दोस्त की थी. शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. युवकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरी रात अग्रोहा मोड़ पर ही खड़ी रही. राहगीरों ने सुबह के समय पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी.

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को सात दोस्त अन्य एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. आदमपुर के एक मैरिज पैलेस से शादी में शामिल होकर सभी दोस्त वापस लौट रहे थे. उसी समय आदमपुर अग्रोहा मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण पेड़ से जा टकराई. जिसके कारण आदमपुर अग्रोहा मोड पर नीम अड्डे के पास एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक युवकों की उम्र 22 से 25 साल के बीच में है. सभी अच्छे दोस्त थे. मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सागर, 22 वर्षीय शोभित, 25 वर्षीय अशोक, 23 वर्षीय दीपक और 22 वर्षीय अभिनव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सूरतगढ़ का भुनेश अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था.

परिजनों ने बताया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, वह गाड़ी मृतकों के दोस्त की है. गाड़ी कौन चला रहा था इसकी सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. मृतकों के शव को हिसार सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में सड़क हादसा: 6 हुई मरने वालों की संख्या, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दो घायलों का इलाज जारी

हिसार: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. शादी से लौट रहे 7 युवकों से भारी गाड़ी गुरुवार रात को अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक को गंभीर रूप से घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया. गाड़ी मृतकों के दोस्त की थी. शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. युवकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरी रात अग्रोहा मोड़ पर ही खड़ी रही. राहगीरों ने सुबह के समय पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी.

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को सात दोस्त अन्य एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. आदमपुर के एक मैरिज पैलेस से शादी में शामिल होकर सभी दोस्त वापस लौट रहे थे. उसी समय आदमपुर अग्रोहा मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण पेड़ से जा टकराई. जिसके कारण आदमपुर अग्रोहा मोड पर नीम अड्डे के पास एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक युवकों की उम्र 22 से 25 साल के बीच में है. सभी अच्छे दोस्त थे. मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सागर, 22 वर्षीय शोभित, 25 वर्षीय अशोक, 23 वर्षीय दीपक और 22 वर्षीय अभिनव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सूरतगढ़ का भुनेश अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था.

परिजनों ने बताया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, वह गाड़ी मृतकों के दोस्त की है. गाड़ी कौन चला रहा था इसकी सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. मृतकों के शव को हिसार सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में सड़क हादसा: 6 हुई मरने वालों की संख्या, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दो घायलों का इलाज जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.