पुजारी ने निभाई परंपरा : कांटों पर चले-कांटों पर सोए, देखिए वीडियो - priest walking on thorns

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 8, 2022, 10:53 PM IST

आंध्र प्रदेश के एक गांव में आयोजित अम्मावरी यात्रा में पुजारी ने कुछ ऐसा साहसिक किया कि लोग हैरान रह गए. उन्होंने कंटीले तारों के ढेर पर चलने और वहीं सोने जैसे साहसिक कारनामे किए. उनके हैरतअंगेज प्रदर्शन से लोगों हैरान रह गए. घटना अनंतपुर जिले की है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रिवाज कई सालों से चला आ रहा है. अनंतपुर जिले के बेलुगुप्पा टांडा में पिछले तीन दिनों से मारेम्मा अम्मावरी मेले का आयोजन किया जा रहा है. अम्मा के लिए सुबह से विशेष अभिषेक, पूजा, हवन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. गांव की युवतियों के प्रस्तुत लम्बाडी (आदिवासी) नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. इसके बाद सिरीमोत्सवम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुजारी को एक लंबी लकड़ी से बांधकर ऊपर उठाकर हवा में घुमाया गया. उन्होंने हवा में कई फीट ऊपर भी करतब दिखाए. इस अवसर पर ढोल वादन के साथ गायन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.