गोवंश के लिए विशेष 'दावत', 800 किलो आम का रस और 600 किलो सूखे मेवे खिलाए - वडोदरा गाय बैलों के लिए विशेष दावत
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के वडोदरा जिले के मियागम कर्जन में एक गौशाला में गायों और बैलों के लिए विशेष 'दावत' का आयोजन किया गया. यहां आयोजकों द्वारा पशुओं को 800 किलो आम का रस और 600 किलो सूखे मेवे (ड्राई फ्रूट्स) खिलाए. इसमें विशेष 'दावत' में करीब 2500 पशुओं को शामिल किया गया. पशुओं को आम का रस और सूखे मेवे खिलाने का वीडियो वायरल हो गया है. पशु प्रेमी इस आयोजन के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.