महारानी एलिजाबेथ II अपने खास अंदाज और पोशाक के लिए भी जानी जाती थीं, देखें वीडियो - queen elizabeth ii legacy in fashion
🎬 Watch Now: Feature Video
ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय का 70 साल तक शासन करने के बाद 96 साल की उम्र में बालमोरल में निधन हो गया. महारानी शुरुआत से ही अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती थीं. चमकीले रंग के आउटफिट, मैचिंग हैट और दस्ताने उन्हें खास पसंद थे. अपने शासनकाल के दौरान महारानी ने कैनरी येलो से लेकर लाइम ग्रीन, फ्यूशिया और नेवी ब्लू तक हर कलर शेड को आजमाया. इस वीडियो में देखिए महारानी का हर वह अंदाज, जो बाकी सबसे उन्हें अलग पहचान दिलाता था.