हिमाचल: अप्रैल में हो रही बर्फबारी, पहुंच रहे पर्यटक - लाहौल में अप्रैल में बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को हिमाचल के कई इलाकों में बारिश हुई एवं ओले भी गिरे. वहीं हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है. यहां रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलंग व नीलकंठ की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है. इसके साथ ही कुल्लू जिले में भी बारिश हुई है. औप तो और, लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी के कारण कुल्लू जिले में भी मौसम में बदलाव आया है जिससे मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.