वडोदरा के स्कूल में लगी आग, 500 बच्चों को बचाया गया - फीनिक्स स्कूल में आग लगी गुजरात
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के वडोदरा शहर स्थित एक स्कूल की बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और इमारत में धुंआ भर गया. हालांकि, समय रहते करीब 500 विद्यार्थियों को इमारत से निकाल लिया गया. मकरपुरा अग्निशमन केंद्र के उप अग्निशमन अधिकारी जयदीप गाधवी ने बताया कि आग शहर के मकरपुरा इलाके स्थित फिनिक्स स्कूल में उस समय लगी जब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थी कक्षाओं में थे. उन्होंने बताया कि स्कूल की इमारत में भूतल के अलावा चार मंजिल है और प्रत्येक मंजिल पर चार वातानुकूलित कक्षाएं हैं. उन्होंने बताया, हमें तुरंत ही अहसास हुआ कि तीसरी मंजिल पर एमसीबी स्विचबोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग की लपटे मामूली थी, लेकिन घने धुंए ने तीसरी मंजिल को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया था.