Delhi Unlock-5: बैंक्वेट हॉल और होटल में आज से शादी, जिम भी खुले - दिल्ली में जिम खुले
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12284671-thumbnail-3x2-lk.jpg)
अनलॉक-5 (Delhi Unlock) के तहत दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने जिम और बैंक्वेट हॉल के संचालन की अनुमति दे दी है. आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम और योगा संस्थान खुल (Gym and Banquet Hall open) गए हैं.