संकट की घड़ी में SHO ने लिखी कविता, कोरोना को हराने के लिए बताए मंत्र - एसएचओ सुहेब अहमद फारूकी की कविता
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. लोग जहां लॉकडाउन के कारण घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस लगातार इसका पालन करवाने के लिए जुटी हुई हैं. ऐसे में साउथ एवेन्यू एसएचओ सुहेब अहमद फारूकी द्वारा लिखी गई एक कविता काफी सुर्खियां बटोर रही है. एसएचओ द्वारा लिखी गई इस कविता को लेकर जिला के डीसीपी ईश सिंघल में एसएचओ की सराहना की है. उनका कहना है कि मुश्किल की इस घड़ी में यह कविता न केवल पुलिस बल्कि आम लोगों का हौसला बढ़ाएगा. सुनें आप भी ये कविता...