हॉलैंड से मंगाए गए टयूलिप के फूलों से बढ़ी दिल्ली की सुंदरता - Kashmir
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: हॉलैंड से मंगाए गए टयूलिप के फूल दिल्ली की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. फूलों की घाटी कहे जाने वाले कश्मीर की रौनक अब दिल्ली में भी नजर आएगी. बता दें कि एनडीएमसी के उद्यान विभाग समेत कई इलाके टयूलिप के फूलों से गुलजार हो रहे हैं.