कड़े कानूनों के बावजूद दुष्कर्म के मामलों में वृद्धि, आखिर कौन है जिम्मेदार?
🎬 Watch Now: Feature Video
निर्भया के साथ हुई बलात्कार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हादसे के बाद देशभर में रेप के खिलाफ कड़े कानून बनाए गए. लेकिन इन सब के बावजूद दुष्कर्म के मामलों में कोई खास कमी नहीं आई है. कानून व्यवस्था के हालात ये हैं कि जितने मामले दर्ज होते हैं, उनमें कुछ ही दोषी साबित हो पाते हैं. निर्भया केस के बाद रेप के प्रति लोगों में जागरुकता आई है, संसद में दुष्कर्म के खिलाफ कानून बनाया गया. वहीं कई राज्यों ने नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में फांसी का प्रावधान किया है. लेकिन आंकड़े अभी भी कम नहीं हुए हैं, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाएं सामने आना देश के सामने एक बड़ी चुनौती है.