राजधानी दिल्ली का एक ऐसा इलाका, जहां चूल्हे पर बनता है खाना, खुले में शौच जाते हैं लोग - दिल्ली स्वच्छता योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
देश की हर बड़ी योजना राजधानी दिल्ली से होकर गुजरती है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ यदि दिल्लीवासी ही नहीं उठा पाए तो, इस स्थिति को 'चिराग तले अंधरा कहना' उचित ही होगा. दरअसल केद्र सरकार और राज्य सरकार के दावों के उलट राजधानी दिल्ली के नरेला में ही लोग खुले में शौच करने और चूल्हा पर खाना बनाने को मजबूर हैं.