ग्रीनपीस रिपोर्ट: 2020 में दिल्ली की प्रदूषित हवा ने ली 54 हजार जानें - greenpeace report on pollution
🎬 Watch Now: Feature Video
देश की राजधानी प्रदूषित है और तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. हालात इतने खराब हैं कि पिछले साल यानी 2020 में ही दिल्ली में 54 हजार मौतें हो गईं. इन मौतों की वजह रही दिल्ली की प्रदूषित हवा. यह हाल तब रहा, जब लंबे समय तक देश में लॉकडाउन लगा रहा और तमाम फैकट्रियां बंद रहीं. कुछ समय के लिए पर्यावरण बदला और देश की राजधानी की आबोहवा में भी सुधार हुआ. खराब हवा की वजह से हो रही मौतों का खुलासा ग्रीनपीस साउथ ईस्ट एशिया एनालिसिस की रिपोर्ट में हुआ है. संस्थान ने कॉस्ट एस्टीमीटर और AQ air की मदद से AQI आंकड़े इकट्ठे किए हैं. इसके आधार पर ही पता चला है कि दिल्ली की हवा कितनी खराब हो गई है. दुनिया भर की बात की जाए तो 5 बड़े शहरों में AQI 2.5pm (पार्टिकुलेट मैटर) की वजह से पिछले साल 1 लाख 60 हजार मौतें हुई हैं.