दिल्ली में इस गिरोह से रहिए सावधान...आपकी सुरक्षा से जुड़ी ख़बर - Fake police disclosed in South Delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
यह खबर आपकी सुरक्षा से जुड़ी है. दिल्ली पुलिस के साथ भरोसा चलता है. मगर इसी भरोसे की आड़ में ऐसे गिरोह भी अपना जाल बिछा चुके हैं जो पुलिस की वर्दी का ही सहारा लेने से नहीं चूक रहे. दिल्ली पुलिस ने ऐसी ही वारदात का खुलासा किया है. पेट्रोलिंग पर निकली असली पुलिस इनकी करतूतें देख कर खुद हैरान रह गई. पुलिस स्टाफ की धौंस बता कर गिरोह के लोग सरेआम वसूली और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनमें से दो को धर दबोचा लेकिन दो अभी भी फरार है. इसीलिए रहिए सतर्क...देखिए पूरा मामला इस वीडियो में...
Last Updated : Dec 12, 2020, 8:47 PM IST
TAGGED:
crime in south delhi