कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन, कोविड पेशेंट ने गुलजार किया माहौल - कोरोना मरीज बजा रहा बांसुरी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11899781-244-11899781-1621991749696.jpg)
देश में कोरोना के कहर के बीच गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से सकारात्मकता दर्शाता हुआ कोविड पेशेंट पीयूष शर्मा का बांसुरी की खूबसूरत धुन बजाते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीयूष बांसुरी की मनमोहक धुन बजाते हुए अस्पताल का महौल गुलजार कर रहे हैं. बांसुरी बजाने वाले पीयूष पेशे से बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल हैं. वह अपने परिवार से मिलने घर आए थे, जब उन्हें उनके संक्रमित होने के पता चला. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के कारण जल्द ही रिकवर भी कर रहे हैं.
Last Updated : May 26, 2021, 7:58 AM IST