दिल्ली: कोरोना ने पैदा किया नया संकट, पार्कों में चिता जलाने की आई नौबत - कोरोना श्मशान घाट दिल्ली
🎬 Watch Now: Feature Video
देश का दिल दिल्ली इन दिनों आजादी के बाद मौत का सबसे बड़ा मंजर देख रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार यहां कोरोना से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है, जिसके चलते अब श्मशान घाट के बाहर चिता जलाने की नौबत आ गई है.