नारी तू नारायणी: गोविंदपुरी की 80 साल की अम्मा को सलाम, टपरी चलाकर परिवार का पाल रहीं पेट - गोविंदपुरी दिल्ली में अम्मा की टपरी
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के गोविंदपुरी की अम्मा लोगों के लिए मिसाल हैं. रामपुरी इलाके में चलाती हैं एक छोटी सी टपरी. अम्मा के हाथ की बनी नरम रोटियां, पराठे और स्वादिष्ट सब्जी लोगों को खूब भाती है. टपरी में चाय पीने और खाना खाने आए लोग जब 80 साल की इन बूढ़ी अम्मा को तेजी से काम करते देखते हैं तो उनके जज्बे को सलाम करते हैं. कमला देवी को इस बुढ़ापे में अपने और परिवार के जीवनयापन के लिए काम करना पड़ता है. अम्मा हम लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं.
Last Updated : Mar 15, 2021, 10:39 PM IST