आंख और गले से लोहे की छड़ मोड़ देता है ये योगी, करतब देखकर हो जाएंगे हैरान - दिल्ली के योगी के करतब
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक काम करने वाले आचार्य सामश्रवा लोहे की छड़ को आंख और गले जैसे नाजुक अंगो से मोड़ देते हैं. यह कारनामा वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं. इसके अलावा वे योग की कठिन से कठिन क्रिया भी आसानी से कर लेते हैं. इसके लिए उन्होंने लंबी साधना की है.