EXCLUSIVE: मैं एफ1 में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं- जेहान दारूवाला - जेहान दारुवाला फॉर्मूला 2
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के पहले एफ2 रेस (साखिर जीपी) विजेता जेहान दारूवाला ने ईटीवी के साथ खास बातचीत में बताया कि वो एक दिन एफ 1 में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं वहीं उनकी बीती एफ2 रेस उनके जीवन की सबसे मुश्किल रेस थी.