एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दूसरे दिन अमित धनखड़ और विकी ने जीता रजत - दीपक पुनिया
🎬 Watch Now: Feature Video
चीन के जियान में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का दूसरा दिन भारत के लिए संतोषजनक रहा. बुधवार को भारत के हाथ भले गोल्ड न लगा हो लेकिन 2 रजत और 3 कांस्य जरुर आए.