यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सलामती के लिए ऋषिकेश में हवन-पूजन - महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप
🎬 Watch Now: Feature Video
यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद माहौल बेहद डरावना हो गया है. ऐसे में वहां फंसे भारतीय छात्रों के लिए सभी परेशान हैं. इसे देखते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं ने गंगा आरती स्थल पूर्णानंद घाट में हवन-पूजन किया. इस दौरान महिलाओं ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले से हुए तनावपूर्ण माहौल से निजात दिलाने की प्रार्थना की. ऋषिकेश की महिलाओं ने पूजा-पाठ, स्तुति, अर्चना करते हुए मां गंगा से यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं की स्वदेश सकुशल वापसी, शक्ति देने और स्वस्थ रखने की कामना की. साथ ही महिला साधकों ने हवन कर आहुतियां दीं. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के निदान की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST