विद्या बालन ने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया 41वां जन्मदिन - विद्या बालन बर्थडे सेलिब्रेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः अभिनेत्री विद्या बालन जो आज 41 साल की हो गई हैं, उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से फैंस के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए वक्त निकाला. अभिनेत्री ने नन्हें फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और बाकियों से जन्मदिन के तोहफे स्वीकार किए. विद्या अपनी शिमरी ड्रेस के साथ प्लगइन नेकलाइन में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.