Spotted: 'कुली न.1' रीमेक का फर्स्ट शेडयूल पूरा कर बैंकॉक से वापस आए सारा- वरूण - Sara and Varun shooting in Bangkok
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: वरूण धवन और सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म 'कुली न. 1' के रीमेक के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म से दोनों के लुक भी सामने आ चुके हैं और इसकी शूटिंग जारी है. इसी कड़ी में बुधवार के दिन सारा और वरूण को फिल्म का फर्स्ट शेडयूल पूरा कर बैंकॉक से वापस आते वक्त देखा गया. वरूण के साथ एक्टर परेश रावल भी दिखाई दिए.
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:02 PM IST