सोना मोहापात्रा ने 'नित खैर मंगा' को बनाया जीवंत, सम्मानित महसूस कर रहे हैं पटनायक - सोना मोहापात्रा नित खैर मंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः सूफी म्यूजिक की बहुत बड़ी फैन, सोना मोहापात्रा ने फंक-फ्यूजन के साथ क्लासिक 'नित खैर मंगा' को आर्टिस्ट असित कुमार पटनायक के साथ दोबारा जिंदा किया है. सोना की रचना के बारे में बात करते हुए पटनायक ने कहा कि उन्हें सम्मानित महसूस हो रहा है. गायिका के गाने में असित की पेंटिंग्स को भी फीचर किया गया है.