'वोग द पावर लिस्ट 2019' : शाहरुख-गौरी की 'क्यूटनेस' तो रेड कार्पेट पर चला इन सितारों का जलवा - शाहरुख खान और गौरी खान
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : मायानगरी में सोमवार को 'वोग द पावर लिस्ट 2019' का आगाज हुआ. इस अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर बी-टाउन के कई सितारें अपने अलग-अलग अंदाज में नजर आये. कहीं, जाह्नवी कपूर ने अपने लुक में कहर ढाती नजर आईं तो कहीं हैपनिंग कपल शाहरुख और गौरी खान का नजर आया एक-दूसरे के लिए प्यार. इसके साथ ही कई सितारों ने भी लगाए चार चांद. तो चलिए देखते हैं कि आखिर किन-किन सितारों का छाया जादू.