पर्दे पर फिल्म देखने का मजा ही कुछ और है : 'कोई जाने ना' के थिएटर रिलीज पर बोलें कुणाल कपूर - कोई जाने ना प्रमोशन
🎬 Watch Now: Feature Video
अभिनेता कुणाल कपूर, जो अपनी आगामी फिल्म कोई जाने ना की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ने कहा है कि ओटीटी एक बेहतरीन मंच है लेकिन बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मजा ही कुछ और है. कोई जाना ना एक थ्रिलर है जिसका निर्देशन अमीन हाजी ने किया है. अमीन हाजी को फिल्म लगान में बाघा के किरदार लिए जाना जाता है.