'पानीपत' : 'मन में शिवा' के लॉन्च इवेंट में छाया स्टार्स का रॉयल लुक - अर्जुन कपूर और कृति सेनन
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और कृति सेनन की स्टारिंग फिल्म 'पानीपत' के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही दर्शकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बीते शानिवार फिल्म के मेकर्स ने सॉन्ग 'मन में शिवा' के लॉन्च के लिए शहर में स्पेशल इवेंट आयोजित किया. इस दौरान अर्जुन कपूर, कृति सेनन और डायरेक्टर ढ़ोल नगाड़ों के साथ लोगों के बीच जबरदस्त अंदाज में गाने को प्रमोट करते नजर आये.