'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' में जान्हवी-ईशान और सोनम-राजकुमार ने इस अंदाज में बिखेरे जलवे - मूवी मस्ती विद मनीष पॉल
🎬 Watch Now: Feature Video
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने मनीष पॉल के साथ मूवी मस्ती के लिए एक मजेदार एपिसोड शूट किया. धड़क स्टार्स के लिए यह शूट एक मजेदार अनुभव रहा, जो मीडिया से बातचीत के दौरान एक-दूसरे की टांग खींचते भी दिखाई दिए. एक और जोड़ी जो इस शो में देखी गई, वो थी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के को-स्टार सोनम कपूर और राजकुमार राव.