जब गलती से आयुष्मान घुस गए लेडिज वॉशरूम में... - raaj shandilyaa
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः ड्रीम गर्ल के रिसेंट प्रमोशनल इवेंट में आयुष्मान खुराना, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी निधि बिष्ट मंजोत सिंह के साथ डायरेक्टर राज शांडिल्य ने क्रेजी स्टाइल में फिल्म को प्रमोट किया. इंवेट में आयुष्मान ने गलती से लेडिज वॉशरुम में घुसने वाले फनी इंसीडेंट के बारे में भी बताया. फिल्म 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:27 AM IST