हैप्पी बर्थडे विद्या बालन, इन बातों से अभिनेत्री बनीं बेहद खास... - विद्या बालन जन्मदिन
🎬 Watch Now: Feature Video
जब विद्या बालन ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट माधुरी दीक्षित को 'एक दो तीन' गाने पर डांस करते देखा को कहीं न कहीं अभिनेत्री बनने का सपना अपने दिमाग के किसी कोने में उन्होंने देख लिया था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि आने वाले मुश्किल सफर में उन्हें कई रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ेगा. अभिनेत्री सिल्वर स्क्रीन पर खूबसूरती के नए प्रतीक के रूप में उभरीं, और उनके सभी अलग रोल्स ने उन्हें हिंदी सिनेमा में वह स्थान दिया जिसकी वह हकदार है. तो आइए, देखते हैं किन चीजों ने बनाया विद्या को बेहद खास...