Birthday Special: 'पड़ोसन' बन सायरा ने जीता था लाखों लोगों का दिल - Dilip and Saira Marriage Pics
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: 'उनसे मिली नजर के मेरे होश उड़ गए'. इस गाने में आज भी एक्ट्रेस सायरा बानो का चुलबुला अंदाज और खूबसूरती देख कर मानों होश उड़ ही जाते हैं. सायरा बानो उन मशहूर अभिनेत्रियों की गिनती में शुमार रही हैं, जो अपनी खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा से सभी का दिल जीतने में सफल रही. उनके अंदाज-ए-बयां ने लोगों को अपना मुरीद बनाया. आज सायरा बानो अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नजर डालते हैं इस अभिनेत्री के करियर और ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों पर...
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:48 PM IST