जीशान खान ने दुश्मनी भुलाकर प्रतिक सहजपाल को बिग बॉस 15 के लिए दी शुभंकामनाएं - प्रतीक सहजपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : सलमान खान के लोकप्रिय शो बिग बॉस के 15 वें सीजन की शुरूआत होते ही फैंस घर की पल पल की खबर जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शों में बिग बॉस ओटीटी से भी तीन लोग पहुंचे हैं. जिनमें शमिता शेट्टी , प्रतीक सहजपाल और निशांत भटट् का नाम शामिल हैं. हमने बिग बॉस ओटीटी के घर में प्रतिक और जीशान खान की लडाई के बाद जीशान को शो से जाते देखा था. बिग बॉस ने प्रतिक से नोकझोंक और हाथापाई के बाद जीशान को शो से निकाल दिया. अब जीशान ने सब लड़ाई को परे कर प्रतीक को बिग बॉस 15 के लिए शुभकामनाएं दी हैं.