'कांग्रेस के लिए देश से बड़ा है एक परिवार, अपने निजी स्वार्थ की भेंट चढ़ा दिया संसद सत्र' - Anurag Thakur attack on Rahul Gandhi
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर मचे बवाल पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज का अपमान करने वाले राहुल गांधी ने इसके लिए माफी तक नहीं मांगी. इसमें उनका अहंकार साफ दिख रहा है. कांग्रेस ने संसद सत्र भी अपने निजी स्वार्थों की भेंट चढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश और संसद से बड़ा एक परिवार है कांग्रेस की इसी मानसिकता की वजह से उनके सहयोगी दल भी आज उनसे दूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही मानसिकता और अहंकार एक दिन कांग्रेस को ले डूबेगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं और शनिवार को बिलासपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बातें कही.