इस शहर में है बिल्लियों वाली मस्जिद, जानिए इसकी खासियत
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा में मुगलों के समय बनी एक मस्जिद इबादतगाह से ज्यादा बिल्लियों के लिए जानी जाती है. ताज महल के पूर्वी दरवाजे के पास इस मस्जिद का नाम संदली मस्जिद है लेकिन ये 'बिल्लियों वाली मस्जिद' के नाम से मशहूर है. मस्जिद में नमाजियों को बिल्लियों के बीच नमाज पढ़ने के लिए जगह खोजनी पड़ती है. यहां के स्थानीय निवासी जियाउद्दीन का कहना है कि इसे संदली मस्जिद या काली मस्जिद कहते हैं. यहां इसे बिल्लियों वाली मस्जिद भी कहा जाता है. यहां 40-50 बिल्लियां हमेशा रहती हैं और लोग आते हैं किसी का मानना है कि यहां मुराद पूरी होती है. यहां रहने वालों और इतिहासकारों का कहना है कि जब से ये मस्जिद बनी थी, तब से यहां बिल्लियों का घर है. इतिहासकार राज किशोर राजे बताते हैं कि शाहजहां की बेगम थी, उसका मकबरा है, उसको संदली बेगम का मकबरा बोलते हैं. मकबरे का निर्माण ताजमहल बनने के समय हुआ था. इस एक मस्जिद है आज भी नमाज अदा होती है.