बारिश में भीगते PM मोदी के कटआउट को पोंछता दिखा शख्स, कहा- मोदी मेरे लिए भगवान - कटआउट साफ करता ग्रामीण
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है. नेताओं की लगातार रैली, रोड शो और अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बारिश में भीग चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट को अपने गमछे से पोंछता नजर आ रहा है. एएनआई के अनुसार यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बेंगलुरु के पास देवनहल्ली का बताया जा रहा है. जब उस व्यक्ति से पूछा गया कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो उसने कहा कि पीएम मोदी के कटआउट को वह अपने मन से कर रहा है, पीएम मोदी उसके लिए भगवान हैं. इस काम के लिए उसको किसी ने पैसे नहीं दिए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने वीडियो की तारीफ की है, तो किसी ने तंज कसा है.