Shardiya Navratri 8th day 2023: अष्टमी के दिन होती है देवी महागौरी की पूजा, जानिए कौन हैं 'महागौरी' - मां महागौरी की पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 22, 2023, 6:23 AM IST
नई दिल्ली: नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा करने का विधान है. शिवपुराण के अनुसार, मां की पूजा आठवें दिन इसलिए की जाती है, क्योंकि मात्र आठ वर्ष की आयु में मां ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या करना शुरू कर दिया था. अपनी तपस्या के दौरान देवी पार्वती केवल कंदमूल, फल और पत्तों का आहार लेती थीं. बाद में माता ने केवल वायु पीकर ही तप करना आरंभ कर दिया था. तपस्या से माता पार्वती को महान गौरव प्राप्त हुआ, जिससे उनका नाम महागौरी पड़ा. तभी से उन्हें उज्जवला स्वरूप महागौरी, शारीरिक मानसिक व सांसारिक ताप का हरण करने वाली माता महागौरी नाम दिया गया. माता की पूजा करने से व्यक्ति को आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है और उसके भीतर श्रद्धा और निष्ठा की भावना बढ़ती है.