Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाई दिल्ली, देखें वीडियो - राष्ट्रपति भवन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-08-2023/640-480-19258907-thumbnail-16x9-delhi.jpg)
नई दिल्ली: पूरा देश इस वक्त 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में पूरे जोश-खरोश के साथ लगा है. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के साथ नॉर्थ और साउथ ब्लॉक रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. इस दौरान कई पर्यटकों सहित दिल्लीवासियों ने भी इस अनूठी लाइटिंग का आनंद लिया. लोगों ने बताया कि उन्हें यह सजावट काफी सुंदर लगी. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के तहत दिल्ली में लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. वहीं, 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 की सुबह 11 बजे तक दिल्ली में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा राजधानी की सभी प्रमुख जगहों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं यातायात पुलिस की तरफ से यातायात पुलिसकर्मियों के साथ पर्याप्त संख्या में क्रेन भी लगाई जा रही है, ताकि कोई गाड़ी खराब होने पर उसे तुरंत हटाया जा सके.