केदारनाथ के तपस्वी ललित महाराज, जो भारी बर्फबारी में भी तपस्या में लीन - केदारनाथ के तपस्वी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 17, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी (heavy snowfall in Kedarnath Dham Uttarakhand) है, जिसकी वजह से छह से सात फीट तक बर्फ जम चुकी है. नंदी भगवान की मूर्ति भी बर्फ से ढक चुकी है. वहीं, धाम में बाबा बर्फानी ललित महाराज की माया हर तरफ छायी है. भारी बर्फबारी में भी बाबा बर्फानी ललित महाराज (Baba Barfani Lalit Maharaj) केदारनाथ भगवान की तपस्या में लीन (Lalit Maharaj is doing penance) हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बाबा बर्फबारी में भी तप कर हैं. यही नहीं, अब इस बाबा ने नदी किनारे पर भी आराधना शुरू कर दी है. बताया जाता है कि ललित महाराज साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई में केदारनाथ धाम में माइनस डिग्री तापमान की कड़कड़ाती सर्दी में तपस्या करते (Lalit Maharaj penance amidst heavy snowfall in Kedarnath) हैं. ललित महाराज साल भर बाबा केदार का ध्यान करते हुए योगमुद्रा और समाधि की अवस्था में तप करते हुए नजर आते हैं. सालों से ललित महाराज की यही दिनचर्या है. सूत्रों का कहना है कि ललित महाराज साल 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ में रह रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.