ब्राजील : रियो डी जेनेरियो में श्रद्धालुओं ने की समुद्री देवी यमनजा की उपासना - रियो डी जेनेरियो में श्रद्धालुओं ने की
🎬 Watch Now: Feature Video
रियो डी जेनेरियो के कोपाकबाना बीच पर श्रद्धालु समुद्र देवी यमनजा की उपासना करने के लिए एकत्र हुए. लगातार दूसरे वर्ष हो रहा यह उत्सव सरकारी आर्थिक मदद की कमी के कारण पिछले वर्षों जितना बड़ा नहीं था. इस उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने ज्यादातर सफेद पोशाकें पहन रखी थीं. श्रद्धालुओं में से कुछ ने चढ़ावा समुद्र में चढ़ा दिया, वहीं कुछ ने फूलों भरी छोटी नाव समुद्र में रखी. साथ ही मोमबत्तियां, फल, इत्र के साथ कुछ पेय भी समुद्र की देवी को अर्पित किया गया. भक्तों ने यमनजा को 2019 के लिए धन्यवाद दिया और 2020 में धर्मों के बीच शांति और सम्मान की प्रर्थना की.