बमबारी के बीच की महिला पत्रकार की रिपोर्टिंग का हैरान करने वाला वीडियो - महिला पत्रकार
🎬 Watch Now: Feature Video
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में गाजा में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल की तरफ से गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की जा रही है. इस सब के बीच एक महिला पत्रकार ने सभी को चौंका दिया जब वह बमबारी वाले इलाके से लाइव रिपोर्टिंग करती नजर आईं. योमना अल सईद अल जजीरा के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं. वह गाजा में हालिया घटनाओं के बारे में बता रही थीं, इसी दौरान बम पास की इमारतों पर गिर रहे थे जिनकी आवाज इस वीडियो में सुनी जा सकती है. धमाके इस कदर तेज थे कि एक बार उन्हें कैमरे के सामने से हटना पड़ा. इस वीडियो की काफी चर्चा है.