जानिए, डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग का कितना खतरा है
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी की घोषणा के साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. गौरतलब है किसी भी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग तब ही लाया जाता है, जब उस पर देशद्रोह, घूस या फिर किसी बड़े अपराध में शामिल होने का शक हो. वैसे अगर बात की जाए डोनाल्ड ट्रंप की तो House of Representatives में महाभियोग की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाएगी, लेकिन इसका रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट से पास होना मुश्किल है. जहां डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से हटाने के लिए कम से कम डेमोक्रेटिक पार्टी के 20 सांसदों की जरूरत पड़ेगी.