स्पेशल रिपोर्ट, दिवाली पर भी खुश नहीं हैं 'कुम्हार'...जानिए वजह - मिट्टी के दीपक
🎬 Watch Now: Feature Video
हर साल दिवाली पर हिंदुस्तान जगमगाता है. आग की शीतल रोशनी में नहाई हुई देश की हर गली-हर नुक्कड़ एक सुरमयी संगीत में खो जाता है, लेकिन एक कुम्हार ही है जिसे अपनी मेहनत का सही दाम नहीं मिलता. देखिए स्पेशल रिपोर्ट