मोहम्मद सलीम की बातें सुन रह जाएंगे हैरान - कालकाजी भैरव मंदिर में मोहम्मद सलीम
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के कालकाजी भैरव मंदिर (Kalkaji Bhairav Temple) के पास श्रद्धालुओं के लिए फूलों की माला बनाकर बेचने वाला मोहम्मद सलीम (Mohammed Salim) पिछले काफी समय से दिल्ली में रह रहा है. वह बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. उसके परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है. मोहम्मद सलीम ने रामायण और महाभारत की कहानियां कंठस्थ कर ली हैं. तुलसीदास के रामायण के कई दोहे जबानी याद हैं. माता- पिता के प्रति काफी सम्मान का भाव रखता है. एक दोहे के रूप में कहता है, तुलसी ने रामायण लिखी, वेदव्यास ने महाभारत लिखी आसमान ने कुरान लिखी, लेकिन किसी ने भी मां बाप की कहानी नहीं लिखी. ऐसी गूढ़ बातें करने वाले सलीम के हाव-भाव देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह ऐसी कितनी बातें कर सकता है. सलीम उन लोगों के लिए एक मिसाल है जो इंसानों को धर्म और जाति में बांटने की कोशिश करते हैं.